Mohali में Coronavirus का एक ओर नया  मामला आया  सामने 

Punajb के Mohali जिले में Coronavirus का एक नया केस सामने आया है। 65 साल के मोहाली में रहने वाले एक निवासी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।  पंजाब में अब कोरोना वायरस  केस की संख्या 39 हो गयी है।

छह दिन पहले PIGMIR हॉस्पिटल में शख्स को भर्ती करवाया गया था।  शख्स को सिने में दर्द और सांस फूलने की दिक्कत आ रही थी जिसके बाद शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया था। हॉस्पिटल में जाँच करने के बाद शख्स Corona Virus Positive पाया गया।

Punjab Police अब उन सभी लोगो का पता लगा रही है जो उनके संपर्क में आये है लोगो को पहचाने के बाद उनका मेडिकल चेकउप किया जायेगा।

शख्स के Covid- 19 पोस्टिव निकलने के बाद पंजाब स्टेट में अब कोरोना वायरस के मामलो की संख्या 39 हो चुकी है।
वही पंजाब के अमृतसर शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक 62 साल Coronavirus मरीज की मौत हो गयी है। पंजाब में अभी तक 2 कोरोना वायरस मरीज की मौत हो चुकी है।

पंजाब में अभी तक 39 कोरोना वायरस के मामले सामने आये है जिसमे सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले नवांशहर से आये है। नवांशहर में कोरोना वायरस के अभी तक 19 केस सामने आ चुके है

Corona Virus Case in Mohali

Mohali में अभी तक 7 Corona Virus Case सामने आ चुके है। छह  मामले होशियारपुर से, पांच मामले  जालंधर से और एक-एक मामला अमृतसर और लुधियाना से आया है।

पूरी दुनिया में अब कोरोना वायरस की दहशत फैली हुयी है।

By Htnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *